अध्यक्षीय मनोगत
शिक्षा का मूल कार्य मानवीय जीवन का सर्वांगीण विकास है | शिक्षा हमारे व्यक्तिमत्व, पारिवारीक, सामाजिक औंर नैतिक विकास का केंद्रबिंदु है | शिक्षा केवल धन अर्जन करने का स्त्रोत नहीं है | शिक्षा तो समाज के समग्र जीवन मूल्यों को ग्रहित कर प्रेरणा प्रदान करने का कार्य है | शिक्षा हमें जीवन में सद्गुणी, कर्मशील, निपुण एवं त्यागी बनने का पाठ पढ़ाती है, और हमें नई दृष्टि प्रदान करती है | आधुनिक युग प्रतियोगिता का युग है, इस युग में निरंतर कार्यरत रहकर, उत्तम नीतियुक्त आचरण करने की आवश्यकता सभी को है | इसीलिए हम शिक्षा के माध्यम से, सभ्य एवं सुसंस्कृत पीढ़ी के निर्माण कार्य को ‘दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी’ के माध्यम से पूरा करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है | इस निर्माण कार्य हेतू हम आपके सहृदयी सहयोग की कामना करते है |
श्री. सुरेशभाई नाथलालभाई राजा
अध्यक्ष, दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी, अमरावती
Secretary's Address